Hindi Status For Life | जिंदगी पर बेहतरीन स्टेटस हिन्दी में..!
ये जीवन हमे बड़े भाग्य से मिलता है, इसलिए इसे हमे हँसते खेलते, और ख़ुश होकर ही बिताना चाहिये। हमारा जीवन हमे भगवान द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार है। अगर हम अपने जीवन को दुःखी मन से या परेशान होकर व्यतीत करेंगें तो हम भगवान द्वारा दिये गए इस अनमोल उपहार की अवहेलना करेंगे। इसलिए जीवन मे चाहे कैसी भी परिस्थिति हो और हमे चाहे कितनी भी मुसीबतों का सामना क्यों ना करना पड़े हमे हमेशा खुश रहने का प्रयास करना चाहिए। जीवन का दूसरा नाम ही संघर्ष है। बिना संघर्ष के जीवन मे कुछ नही मिलता है, और बिना संघर्ष के जीवन मे कोई आनन्द भी नहीं है।
जीवन मे उतार चढ़ाव तो हमेशा ही आते रहते है, इसलिये हमे इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। धूप के बाद छाँव और दुख के बाद सुख यही जीवन का सार है। हमे इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि जीवन मे कोई भी चीज़ हमेशा एक समान नही रहती हैं। वक़्त के साथ सब कुछ बदलता है।चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबत हो और कैसा भी वक्त हो,सब कुछ एक समय के बाद जरूर बदलता है। ऐसे में दोस्तो ज़िन्दगीं में कभी हार ना मानें, बस चलते रहे और अडिग होकर जीवन की राह में कदम बढ़ाते रहे। हम सब की ज़िन्दगीं में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर आता है जब हमे काफ़ी दुखों का सामना करना पड़ता है। इस समय हमें कुछ भी समझ नही आता है। हमे चारों तरफ़ से मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में अक्सर बहुत से लोग हार मान लेते है और जिस राह पर चल रहे होते है उससे पीछे क़दम खींच लेते हैं। लेकिन दोस्तो यही वो समय होता है जब हमें अपने हौसलें और ताक़त का परिचय देना होता है।इस समय जो व्यक्ति नहीं घबराता है और मुसीबतों का डटकर सामना करता है, वही जीवन मे सफ़लता की नई उचाईयों को प्राप्त करता है।
दोस्तो हम कई बार मुश्किल में पड़ने पर घबरा जाते है, और अपने लक्ष्य के रास्ते से पीछे कदम खींच लेते है। लेकिन इस समय अगर हमें किसी के द्वारा हार ना मानने का और आगे बढ़ने का साहस दिलाया जाता है तो हम एक बार फिर से उठ खड़े होते हैं और जीवन मे आगे बढ़ चलते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Life Status In Hindi लेकर आये है जिसे पढ़कर आप खुद को उत्साहित कर सकते हैं। ये लाइफ स्टेट्स इन हिन्दी हम ख़ासतौर पर आपके लिए ही चुन कर लाये है। आप यहाँ पर दिए गए सभी Status को जरूर पढ़ें और खुद को उत्साहित महसूस करें।
0 comments:
Post a Comment