Life Status - ज़िंदगी पर स्टेटस
Life
Status in Hindi अर्थात इस article में आप पढेंगे, हिन्दी में ज़िंदगी पर स्टेटस. हमने आपके लिए बहुत से Hindi
Status की
collection दी है. इस collection में 200 से भी ज्यादा ज़िंदगी पर स्टेटस दिए गए हैं. हमें आशा है कि आपको यह Hindi
Life Status की
collection बहुत अच्छी लगेगी. सुविधा के लिए इन सभी status को pages में बांटा गया है, ताकि आप इन्हें आसानी से browse करके, अपने मन पसंद स्टेटस चुन सकें, और उसके बाद उन्हें social media
जैसे कि WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर शेयर कर सकें.
मुस्कुराहट, तबस्सुम, हँसी, कहकहे , सब के सब खो गए, हम बड़े हो गए !
आदत बना ली है….मैंने खुद को तकलीफ देने की, ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो फिर तकलीफ न हो.
मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए.. और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते.
जीवन से बच कर आप शांति नहीं पा सकते.
ज़िन्दगी मे कभी प्यार करने का मन हो तो अपने दुःख से प्यार करना क्योंकि दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे ।
Tume Chahne
Waale Boht Hogr Par Hum To Ap K Sath Jeena Chahte Hai,,
अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद Se है.. माना के सारे झूठ तेरे थे.. लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था!!
मैं कहती हूँ कि मैं डर से शक्तिशाली हूँ…
Mat puchh
kaise guzar rhi hai zindagi, Us daur se guzar rhi hu jo guzarta hi nahi
इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार. वक़्त कभी किसी का नहो होता और प्यार हर किसी को नहीं मिलता.
आदत _मुस्कुराने_ की बनाईये_ जनाब, रुठती तो ” हसीनाऐ ” हैं.
सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि जियें कैसे.
जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो…
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर, एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था??
एक उड़ते हुए गुब्बारे पे क्या खूब लिखा था, “वो जो बाहर है वह नहीं, वह जो भीतर है वही आपको ऊपर ले जाता है!”
Zindgi में Zindgi से हर चीज़ मिली..मगर उनके बाद Zindgi न मिली॥
संघर्ष के बिना कोई जीवन नहीं है । – संतोष कलवार
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तों, छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत हैं..!!
उम्र गुजर रही है, तराजू के पलड़ों में……..।
Kisi se kabhi koi umeed mat rakhna,
Kyu ki umeed humesha dard deti hain
पूरी उम्र सीख ना सके जो किताबें पढ़ कर , करीब से कुछ चेहरे पढ़े तो ना जाने कितने सबक सीख लिए
कभीकभी प्रश्न जटिल होते हैं और उत्तर सरल.
जीवन को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है; लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए.
दुनिया का बोझ जरा दिल से उतार दे, छोटी सी जिंदगी है हँस के गुजार दे.
नादान लोग ही जीवन का मज़ा लेते हैं , समझदारों को तो हमने हमेशा मुश्किलों में ही देखा है
हर वो चीज जिसकी तुम कल्पना कर सकते हो सच है.
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम.. !! हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती..!!
मृत न होना जीवित होना नहीं है.
वक्त बड़ा अज़ीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, और न चलो तो… किस्मत को ही बदल देता है.
ज़िन्दगी को बहुत संजीदगी से ना लें. जब इसे एक अच्छे प्रहार की ज़रूरत हो तो इसके मुंह पे मुक्का मारें. इसपर हंसें.
मौत ज़िन्दगी का सबसे बड़ा नुक्सान नहीं है. सबसे बड़ा नुक्सान वो है जो हमारे जिंदा रहते हुए हमारे भीतर मर जाता है.
वास्तविकता मेरे जीवन को बर्वाद करते जा रही है.
इसलिए मत रो क्योंकि सब ख़तम हो गया, मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ.
खुद को क्यों कष्ट पहुंचाना जब ज़िन्दगी ये काम आपके लिए कर देगी?
पांच रुपये के नोट सी हो गई है जिन्दगी. चलती है मगर फटे हाल मे.
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
अगर मैं एक भी दिल को टूटने से रोक दूँ तो मेरा जीवन बेकार नहीं जाएगा
Dard to tab huya jab alvida kahte-kahte wo khud ro diye
जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है.
मने Maine तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है, जबसे मालूम हुआ k तुम हमारे होना नही चाहते.
ना जाने क्या कमी है मुझमें, ना जाने क्या खूबी है उसमें,,वो मुझे याद नहीं करती, Main उसको भूल नहीं पाता”
जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.
Tum Badlo To Majburian Hain Bahut..
Hum Badlein To Bewafa ho gye..
जीवन कठिन है. ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप बेवकूफ हों.
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता है बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है जो वो दूसरों से रखता है ।
ज़िन्दगी एक ना ठीक होने वाली बीमारी है.
नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर, रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है…
मुझे मौत का भय नहीं है; मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता.
Har khubsurat chiz bewafa hoti hai,,!!
मौत जीवन का अंत करती है, रिश्ते का नहीं.
Bht bheed hai iss mohabbat k shahar
main, ek baar jo bichhada dobara nahin milta.
मेरा मानना है कि हर किसी को अमीर और प्रसिद्द बनाना चाहिए और हर वो चीज करनी चाहिए जिसका उन्होंने कभी सपना देखा था, ताकि वे देख सकें कि ये उत्तर नहीं है.
एक चाहत थी तेरे_संग_जीने_की वरना,,,मौहब्बत तो किसी से भी ho सकती थी।।
चेहरे “अजनबी” हो जाये तो कोई बात नही, लेकिन रवैये “अजनबी” हो जाये तो बडी “तकलीफ” देते हैं !
क्रोध मूर्खों के सीने में बसता है
लोग कहते है दुःख बुरा होता हे जब आता है रूलाता है, हम कहते है दुःख अच्छा होता है, जब आता है कुछ नया सिखाता जाता है
Tajurbe ne ek baat sikhayi hai… Ek
naya Dard hi…Purane Dard ki dawai hai!
जीवन भविष्य के साथ टकराव की एक श्रृंखला है.
हौंसलों का सबूत देना था,इसलिए ठोकरें खाकर मुस्कुरा पड़े…
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती, तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती
Tum Zindagi mein aa to gye magar khyal
rakhna.. Hum jaan de dete hain magar jane nahi dete.
जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहिए
ikar toh teri aaj bhi karte hain, Bas jikar karne ka hak nahi raha
ज़िन्दगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने हैं जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं.
Wafa ka naam na lo yaro, wafa dil ko
dukhati hai.. Wafa ka naam lete hi ek bewafa ki yaad aati hai!
ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जायेगी ।
मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी, कम्बख़त जो भी उस से मिलता है, उसी का हो जाता है ।
Auron se to umeed ka rishta bhi nhi
tha.. Tum itne badal jaoge socha bhi nai tha..!
साँसो का टूटजाना तो आमबात हैं, जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं!
जो सभी का मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है
TUM से बिछड के फर्क बस इतना हुआ … तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ…!
Gum na karna zindagi me kyuki gum ek
h, Chod do saare gum kyuki khusiyaan anek hai
ज़िन्दगी खुद को खोजने के बारे में नहीं है. ज़िन्दगी खुद को बनाने के बारे में है.
चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास बस यही हैं एक रूपया जिदंगी…I loveyou
सेल्फ़ी लेते टाइम लड़की का और बीड़ी सुलगाते टाइम आदमी का मुंह एक जैसा होता है.
अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें जाने दें, क्योंकि अगर वे वापस आते हैं, वे हमेशा से आपके थे. अगर नहीं लौटते तो वे कभी आपके नहीं थे.
परिसथिति एक ऐसी चीज है जो इऩसान को सबकुछ सीखा देती है, बचपन मे ही बड़ा बना देती है।
तुम अपनी ज़िन्दगी का हर दिन जी सको
किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में एक महत्वहीन दिन जैसी कोई चीज नहीं है.
0 comments:
Post a Comment